Flood Warning in Delhi: खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर, दिल्ली के तीन मंत्रियों ने की राहत कार्यों की समीक्षा

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और राज कुमार आनंद ने विभिन्न स्थान पर जारी सरकारी राहत कार्यों की समीक्षा की.

Photo- ANI

नयी दिल्ली, 11 जुलाई यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और राज कुमार आनंद ने विभिन्न स्थान पर जारी सरकारी राहत कार्यों की समीक्षा की. राय ने राजघाट डीटीसी डिपो के पास स्थित राहत शिविर का निरीक्षण किया। भारद्वाज अक्षरधाम मंदिर के पास एक राहत शिविर पहुंचे, जबकि आनंद शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक शिविर में गए. यह भी पढ़ें: दिल्ली में बाढ़ का ख़तरा बढ़ा, यमुना का पानी 206.24 मीटर पर पहुंचा, लोगों को निकालने का काम जारी

एक सरकारी बयान के अनुसार, सरकार ने लगभग 2,700 केंद्र/तंबू स्थापित किए हैं और फिलहा लगभग 27,000 व्यक्तियों ने इन आश्रयों में रहने के लिए पंजीकरण कराया है.

राय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण यमुना के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हथिनीकुंड बैराज से लगातार अच्छी खासी मात्रा में जल छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच रहा है.’’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार आसन्न खतरों से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटा रही है और यमुना के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है.

राय ने कहा कि राजघाट डीटीसी डिपो के पास राहत केंद्र में फिलहाल 126 लोग हैं और व्यापक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

भारद्वाज ने ‘पीटीआई-’ की वीडियो सेवा को बताया कि सरकार ने गद्दों और मुफ्त भोजन की व्यवस्था की है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\