Lightning Bolt: आकाश में घटी दुर्लभ घटना, 769 km दूरी तक एक साथ चमकी बिजली, बना विश्व रिकॉर्ड
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने तीन अमेरिकी राज्यों में 2020 में लगभग 769 किलोमीटर लंबाई तक या लंदन से जर्मनी के शहर हैम्बर्ग के बीच की दूरी के बराबर बिजली चमकने की घटना को एक रिकॉर्ड के रूप में घोषित किया है.
न्यूयॉर्क/जिनेवा: विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने तीन अमेरिकी (US) राज्यों में 2020 में लगभग 769 किलोमीटर लंबाई तक या लंदन से जर्मनी के शहर हैम्बर्ग के बीच की दूरी के बराबर बिजली चमकने की घटना को एक रिकॉर्ड के रूप में घोषित किया है. Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 9 की मौत
संयुक्त राष्ट्र की अंतर सरकारी एजेंसी के विशेषज्ञों ने मंगलवार को बताया कि 29 अप्रैल, 2020 को बिजली की चमक दक्षिणी अमेरिका में मिसिसिपी, लुइसियाना और टेक्सास में पूरे 768 किलोमीटर या 477.2 मील तक फैली देखी गई.
डब्ल्यूएमओ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर और कोलंबस ओहियो के बीच या लंदन और जर्मन शहर हैम्बर्ग के बीच की दूरी के बराबर है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 18 जून, 2020 को उरुग्वे और उत्तरी अर्जेंटीना में गरज के साथ आकाश में बिजली 17.1 सेकंड तक चमकती रही और यह रिकॉर्ड उत्तरी अर्जेंटीना में 4 मार्च, 2019 को बनाए गए पिछले रिकॉर्ड की तुलना में 0.37 सेकंड अधिक था.
इसमें कहा गया है कि इस बार की आकाशीय बिजली की लंबाई 31 अक्टूबर, 2018 को दक्षिणी ब्राजील के पिछले रिकॉर्ड से लगभग 60 किलोमीटर ज्यादा थी.
डब्ल्यूएमओ ने कहा कि आकाशीय बिजली की चमक और समय ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उसने कहा कि निष्कर्ष अमेरिकी मौसम विज्ञान सोसायटी के बुलेटिन में प्रकाशित हुए है.
संस्थान के लिए ‘वेदर एंड क्लाइमेट एक्सट्रीम’ के दूत प्रो. रेंडाल सर्वेनी ने कहा , ‘‘यह एक असाधारण रिकॉर्ड हैं. यह पर्यावरणीय चरम सीमा प्रकृति की शक्ति का एक माप है, साथ ही इस तरह के आकलन करने में सक्षम होने में वैज्ञानिक प्रगति भी है.’’
डब्ल्यूएमओ के महासचिव प्रो. पेटेरी टलास ने कहा, ‘‘बिजली गिरना एक बड़ा खतरा है जो हर साल कई लोगों की जान ले लेता है. ये निष्कर्ष आकाशीय बिजली के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा चिंताओं को उजागर करते हैं जहां चमक बहुत अधिक दूरी तक फैल सकती है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)