World Olympic Qualifier: विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में अमन सेमीफाइनल में पहुचें, पेरिस कोटा हासिल करने से महज एक जीत दूर
विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में पहले दौर में मिली करारी हार के बाद दीपक पूनिया की ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को करारा झटका लगा लेकिन युवा अमन सेहरावत शनिवार को यहां 57 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंच गये जिससे वह पेरिस कोटा हासिल करने से महज एक जीत दूर हैं।
इस्तांबुल, 11 मई: विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में पहले दौर में मिली करारी हार के बाद दीपक पूनिया की ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को करारा झटका लगा लेकिन युवा अमन सेहरावत शनिवार को यहां 57 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंच गये जिससे वह पेरिस कोटा हासिल करने से महज एक जीत दूर हैं. यह भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन जुलाई में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच, देखें पोस्ट
युवा पहलवान सुजीत कलकल और जयदीप अहलावत अपने वजन वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. किसी भी भारतीय पुरुष पहलवान ने अभी तक पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है और यह कोटा हासिल करने का अंतिम मौका है.
अंडर-23 विश्व चैम्पियन और सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप विजेता अमन से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद थी और इस 20 साल के पहलवान ने भी निराश नहीं किया. उन्होंने अपने दोनों मुकाबलो में आसानी से जीत हासिल की. यूक्रेन के एंड्री यातसेंको को हराने से पहले उन्होंने जॉजी वालेनतिनोव को 10-4 से मात दी.
यातसेंको ने भारतीय पहलवान को चुनौती दी लेकिन अमन उनके लिए काफी मजबूत साबित हुए. अमन ने अपने प्रतिद्वंद्वी को ‘टेक डाउन’ के बाद तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की.
तोक्यो ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूके पूनिया पहले मुकाबले में चीन के ताकतवर जुशेन लिन पर बढ़त लेने के बावजूद 4-6 से हार गए.
अब पूनिया का भाग्य रेपेशाज पर टिका है जिसके लिए चीन के इस पहलवान को फाइनल में पहुंचना होगा. सुजीत कलकल ने उज्बेकिस्तान के उमिदजोन जलोलोव के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की और इसके बाद कोरिया के जुनसिक युन को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया. अब उन्हें आगे कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
जयदीप अहलावत ने 74 किग्रा में 1-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मोल्दोवा के वासिल डायकॉन के खिलाफ 5-3 से जीत हासिल की और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. फिर उन्होंने ऑस्ट्रिया के साइमन मार्चल के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की.
भारतीय टीम में सबसे अनुभवी पहलवान पूनिया पहले पीरियड में 3-0 से बढ़त बनाये थे. चीन के पहलवान ने वापसी करते हुए स्कोर 4-3 कर दिया और अंत में जीत दर्ज करने में सफल रहे. इससे पहले दिन में दीपक (97 किग्रा) और अनुभवी सुमित मलिक (125 किग्रा) अपने पहले दौर के मुकाबले हार गए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)