World Cup: दक्षिण अफ्रीका की बढ़ी परेशानी, तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया, सिसांडा मगाला का विश्व कप में खेलना संदिग्ध, इस सप्ताह होगा फिटनेस टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया और सिसांडा मगाला का भारत में आगामी विश्व कप में खेलना संदिग्ध है और उनका फिटनेस टेस्ट इस सप्ताह किया जायेगा.
जोहानिसबर्ग, 18 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया और सिसांडा मगाला का भारत में आगामी विश्व कप में खेलना संदिग्ध है और उनका फिटनेस टेस्ट इस सप्ताह किया जायेगा. दोनों को विश्व कप के लिये दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों एक एक मैच ही खेल सके. यह भी पढ़ें: Markram Completes 5000 Runs in International Cricket: दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 5,000 रन, यहां देखें स्टैट्स
नॉर्किया को कमर में चोट है और मगाला बायें घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम 23 सितंबर को भारत रवाना होगी. इन दोनों की उपलब्धता पर फैसला उसके पहले लिया जायेगा. दोनों के बाहर रहने पर दक्षिण अफ्रीकी टीम में एंडिले फेलुकवायो की वापसी हो सकती है.