SL Beat UAE, ICC World Cup Qualifier 2023: विश्व कप क्वालीफायर में वानिंदु हसारंगा के छह विकेट से श्रीलंका ने यूएई को 175 रन से रौंदा

लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (24 रन देकर छह विकेट) की मदद से श्रीलंका ने सोमवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात की कमजोर टीम को 175 रन से रौंदकर आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप लीग में अपना अभियान आरंभ किया.

श्रीलंकन क्रिकेट टीम(Photo Credits: @OfficialSLC/Twitter)

बुलावायो, 19 जून लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (24 रन देकर छह विकेट) की मदद से श्रीलंका ने सोमवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात की कमजोर टीम को 175 रन से रौंदकर आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप लीग में अपना अभियान आरंभ किया. श्रीलंका के सभी शीर्ष क्रम खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े जिससे टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें चरिथ असालंका और हसारंगा (12 गेंद में नाबाद 23 रन) की अंत में खेली पारियों का भी योगदान रहा. यह भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर मैच में वानिन्दु हसरंगा के ऑल-राउंड प्रदर्शन के बदौलत ग्रुप बी में श्रीलंका ने  यूएई को 175 रन से हराया

हसारंगा ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शीर्ष पांच में से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया जिससे पूरी टीम 39 ओवर में 180 रन पर सिमट गयी. छह विकेट चटकाने के दौरान हसारंगा ने 50 वनडे विकेट चटकाने की उपलब्धि भी हासिल की।.

श्रीलंकाई पारी में कुसाल मेंडिस 63 गेंद में 78 रन की पारी के दौरान 10 चौके जड़कर स्टार रहे. उन्होंने सादिरा समरविक्रमा के साथ 105 रन की साझेदारी भी निभायी जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. समरविक्रमा ने रन आउट होने से पहले 64 गेंद में 73 रन बनाये. उनके आउट होने से यूएई को अंतिम छह ओवर में स्कोर पर लगाम कसने की उम्मीद जगी.

लेकिन चरिथ असालंका ने महज 23 गेंद में नाबाद 48 रन जड़ दिये. हसारंगा ने अंतिम ओवर में तीन बाउंड्री लगाकर स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया. ग्रुप के एक अन्य मैच में ओमान ने 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी जो क्वालीफायर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर रहा.

आयरलैंड ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद हैरी टेक्टर (52 रन) और जॉर्ज डॉकरेल (91 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 281 रन बनाये. लेकिन एशियाई देश ने कश्यप प्रजापति (72 रन), आकिब इल्यास और जीशान मकसूद (59 रन) के अर्धशतकों से 11 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs SL T20I Tri-Series 2025, Rawalpindi Weather & Pitch Report: ज़िम्बाब्वे बनाम श्रीलंका टी20 ट्राई-सीरीज़ मैच में बारिश ढ़ाहेगी कहर या खिलाड़ी मचाएंगे तांडव? जानिए रावलपिंडी के मौसम और पिच का हाल

How To Watch ZIM vs SL T20I Tri-Series 2025 Live Streaming: टी20 ट्राई-सीरीज़ के पांचवें मुकाबलें में ज़िम्बाब्वे से भिड़ेगी श्रीलंका क्रिकेट टीम, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन

PAK vs SL 1st ODI 2025 Scorecard: पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिया 300 रनों का लक्ष्य, सलमान अली आगा ने जड़ा शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UAE vs NEP ICC CWC League 2 2025 Live Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट टीम ने नेपाल को 5 विकेट से हराया, आर्यांश शर्मा ने खेली शानदार पारी, देखें मैच का स्कोरकार्ड

\