पुणे, चार अप्रैल पूर्व क्षेत्र ने जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां अपनी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीनियर महिला अंतर क्षेत्रीय बहु दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ 270 रन की बढ़त से अपना पलड़ा भारी रखा।
उत्तर क्षेत्र की टीम सुबह के सत्र में 144 रन पर सिमट गई और उसने पहले पारी में पूर्व क्षेत्र के 132 रन के मुकाबले 12 रन की मामूली बढ़त हासिल की।
पूर्व क्षेत्र ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में नौ विकेट पर 282 रन बनाकर 270 रन की बढ़त हासिल करके अपनी स्थिति मजबूत की।
पूर्व क्षेत्र की ओर से उमा छेत्री ने 37 और कप्तान दीप्ति ने 39 रन की पारी खेलने के अलावा पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (31), धारा गुर्जर (58), आरआर साहा (45) और सेइका इशाक (37) ने उम्दा पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
इससे पहले क्षेत्र की ओर से ममता पासवान ने 53 रन देकर पांच जबकि दीप्ति ने 14 रन देकर चार विकेट चटकाए।
गुरुवार को तीन विकेट पर 99 रन से आगे खेलने उतरे उत्तर क्षेत्र ने अपने बाकी सात विकेट सिर्फ 45 रन जोड़कर गंवा दिए। शेफाली वर्मा 88 गेंद में 58 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं।
एक अन्य सेमीफाइनल में दक्षिण क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में 59 रन की बढ़त हासिल की। पश्चिम क्षेत्र की टीम पहली पारी में दक्षिण क्षेत्र के 289 रन के जवाब में 230 रन ही बना सकी।
दक्षिण क्षेत्र ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 58 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 117 रन तक पहुंचाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY