खेल की खबरें | हर्षिता-श्रुति की महिला युगल जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारी

सिडनी, 11 जून हर्षिता राउत और श्रुति स्वेन की भारतीय जोड़ी मंगलवार को यहां महिला युगल के पहले दौर में सीधे गेम में हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

हर्षिता और श्रुति की जोड़ी को डानिया नुगरोहो और काइ की बर्नाइस टियोह की स्थानीय जोड़ी के खिलाफ 19-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

अन्य भारतीयों में अभिषेक येलिगर ने पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया।

अभिषेक ने पहले दौर में हमवतन शाश्वत दलाल को 21-14 21-5 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के जेई यिंग चेन को 21-15 21-14 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

वह पहले दौर में इजराइल के मिशा जिल्बरमैन से भिड़ेंगे।

एचएस प्रणय इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे और बुधवार को पुरुष एकल के पहले दौर में ब्राजील के यगोर कोएलहो से भिड़ेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)