विषाक्त भोजन खाने से दो कर्मचारियों की मौत की अफवाह के बाद महिला कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चेन्नई, 18 दिसंबर : विषाक्त भोजन खाने से दो कर्मचारियों की मौत की अफवाह फैलने के बाद यहां स्मार्ट फोन के पुर्जे बनाने वाली एक कंपनी की कई महिला कर्मचारियों ने अचानक प्रदर्शन कर व्यस्त चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण शनिवार को यातायात बाधित हो गया. दो अन्य स्थानों पर भी फैले विरोध प्रदर्शन से चेन्नई-तिरुपति मार्ग पर भी कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शन वापस ले लिया गया. शुक्रवार की देर रात से लगभग 11 घंटे तक चले श्रमिकों के विरोध की पृष्ठभूमि में खाद्य विषाक्तता है, जिससे कंपनी की तरफ से तिरुवल्लुर जिले के उपनगरीय वेल्लावेडु में दिए गए आवास में रहने वाले कर्मचारी बीमार हो गए.

पुलिस ने कहा कि छात्रावास कैंटीन में उपलब्ध कराए गए भोजन का सेवन करने के बाद कर्मचारियों ने उल्टी और दस्त की जानकारी दी और उनमें से 132 को अस्पतालों में इलाज कराना पड़ा और चार लोगों को छोड़कर बाकी लोगों को छुट्टी दे दी गई. उन चार लोगों का इलाज जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि खाद्य विषाक्तता के सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है. अधिकारियों ने कहा कि वेल्लावेडु छात्रावास में 'बड़ी संख्या में' लोग रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि घटना के बाद उसका निरीक्षण किया गया. यह तुरंत सुनिश्चित नहीं किया जा सका है कि क्या कर्मचारियों को रखने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित सभी मानदंडों का पालन करते हुए छात्रावास का संचालन किया जा रहा था. यह भी पढ़ें :झारखंड में 18 साल से कम उम्र में ब्याह दी जा रहीं हर दस में से तीन लड़कियां- सर्वे

पुलिस ने कहा कि जैसे ही कर्मचारियों के बीच यह अफवाह फैली कि कम से कम दो प्रभावित कर्मचारियों की मौत हो गई है, सबने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. श्रमिकों ने सुंगुवरचतिराम के पास चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने के साथ ही पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. कांचीपुरम की जिला अधिकारी एम आरती और पुलिस अधीक्षक एम सुधाकर ने आंदोलनकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि कर्मचारी सुरक्षित हैं, जिसके बाद विरोध को वापस ले लिया गया.