हाट-बाजार में महिलाएं शराब की बिक्री न करें: सीएम हेमंत सोरेन
राज्य के 14 विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बात कही. सोरेन ने प्राधिकारियों से कहा महिलाओं को बल पूर्वक हटाने के बजाए उन्हें अन्य रोजगार से जोड़ने की पहल करनी है. महिलाओं को शराब बिक्री नहीं करने के लिए राजी कर उन्हें उनके अनुरूप कार्य उपलब्ध कराना है.
झारखंड, 6 जून: राज्य के 14 विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बात कही. सोरेन ने प्राधिकारियों से कहा, "महिलाओं को बल पूर्वक हटाने के बजाए उन्हें अन्य रोजगार से जोड़ने की पहल करनी है. महिलाओं को शराब बिक्री नहीं करने के लिए राजी कर उन्हें उनके अनुरूप कार्य उपलब्ध कराना है."
उन्होंने कहा, "सभी उपायुक्त इसके लिए योजना बनाएं." मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून के दौरान कुछ योजनाओं के कार्य बारिश की वजह से बंद हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के लिए कार्य योजना तैयार की जाए, ताकि उन्हें बारिश के दौरान भी रोजगार मिल सके.
यह भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम: महिला को जबरन शराब पिलाकर सामूहिक बलात्कार, पति समेत 5 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रति पंचायत 250-300 श्रमिकों को कार्य देने एवं कुल 10 लाख श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराने का लक्ष्य है." मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य में लगाया जाए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)