देश की खबरें | 'सस्ती' दर पर सोना खरीदने के चक्कर में फंसी महिला, गंवाए 28 लाख रुपये

ठाणे, 31 मई महाराष्ट्र में नवी मुंबई की पुलिस ने ‘सस्ती’ दर पर सोना दिलाने का झांसा देकर एक महिला से करीब 28 लाख रुपये लूटने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नेरूल की 36 वर्षीय एक महिला ने अपनी शिकायत ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक ने उससे संपर्क किया और दावा किया कि वह उसे 27.81 लाख रुपये में आधा किलो सोना दिला सकता है जो बाजार मूल्य से कम दर है।

शिकायत के अनुसार वह व्यक्ति 18 मई को शिकायतकर्ता को सौदे के लिए कार से सानपाड़ा स्टेशन ले गया, जहां कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने उसे (महिला को) धमकाया एवं उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसका बैग छीना गया तब वह व्यक्ति और कार में उसके साथ आये एक अन्य व्यक्ति मौके से भाग गये।

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में ठाणे निवासी राकेश शिवाजी शिंगटे (39) और रूपेश सुभाष सपकाले (42) को गिरफ्तार किया। शिवाजी ने महिला से संपर्क किया था।

पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)