भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले के एक गांव में 45 वर्षीय एक महिला (Woman) की कथित तौर पर पिटाई की गई और उसे अपने पति (Husband) को कंधे पर उठाकर चलने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य में एक सप्ताह के समय में इस तरह की यह दूसरी घटना है. पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन शुक्ला (Rakesh Mohan Shukla) ने बुधवार को बताया कि यह ऊन थाना क्षेत्र के कैली गांव की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को सामने आया.
उन्होंने कहा कि पुलिस को 30 जून को कैली गांव में एक पारिवारिक विवाद के बारे में फोन आया था, जब पुलिस मौके पर पहुंची तब उसने पाया कि महिला अपने पति के साथ जाने को तैयार नहीं थी लेकिन बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप से युगल के बीच आपसी सहमति बन गई. हालांकि पुलिस को मंगलवार को एक वीडियो मिला जिसमें चार विवाहित बच्चों की मां यह महिला अपने पति को कंधों पर उठाकर जाती दिखाई दे रही है. यह भी पढ़े: Bihar Shocker: बिहार के रोहतास में बिजली के खंभे से बांधकर महिला की पिटाई
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पीड़िता के पति सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उनका कहना है कि वीडियो में लगभग 20 से 25 लोगों को देखा जा सकता है और जल्दी है अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला की 25 साल पहले शादी हुई थी लेकिन कुछ साल बाद ही उसका पति अपने पिता की हत्या के आरोप में जेल गया और सजा काटने के बाद रिहा हो गया.
अधिकारी ने बताया कि महिला पास के गांव में रहती थी और एक श्रमिक के तौर पर महाराष्ट्र भी गई थी. उनके अनुसार करीब एक माह पहले वह कैली गांव में रहने आई थी और उसने अपने एक रिश्तेदार के खेत पर काम करना शुरु कर दिया था. उन्होंने कहा कि हालांकि ग्रामीणों ने रिश्तेदार के साथ महिला के रहने पर आपत्ति प्रकट की और एक पंचायत ने फैसला सुनाया कि वह अपने पति के साथ रहे.
अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों को महिला के अपने रिश्तेदार के साथ संबंध होने का संदेह था. उनके मुताबिक यह घटना तब हुई जब पीड़िता 30 जून को अपना सामान लेने अपने रिश्तेदार के यहां आई थी इसी तरह की एक घटना रविवार को देवास जिले के एक गांव में सामने आई थी. जिसमें आदिवासी महिला को विवाहेतर संबंध होने के शक में ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की और अपने पति को कंधे पर उठाकर गांव में घूमने पर विवश कर किया. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)