Delhi: दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में छीना झपटी के दौरान ई-रिक्शा से गिरने से महिला घायल

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में छीना झपटी की एक घटना के दौरान ई-रिक्शा से गिरने के बाद अरुणाचल प्रदेश की एक महिला सिर में चोट लगने से घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Delhi Police Photo Credits: Twitter

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर : उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में छीना झपटी की एक घटना के दौरान ई रिक्शा से गिरने के बाद अरुणाचल प्रदेश की एक महिला सिर में चोट लगने से घायल हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि रविवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में पर्स छीनने की सूचना मिली. उसने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली केसांग दोरजी (66) पर्स छीनने के दौरान ई-रिक्शा से गिर गई जिससे उनके सिर में चोट लग गई.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि दोरजी ई-रिक्शा में मजनू का टीला से मेट्रो स्टेशन जा रही थीं. उन्होंने बताया कि दोरजी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि रविवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 392 (लूटपाट के लिए सजा) और 394 (लूटपाट करने में जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\