Kolkata: मंगेतर के साथ खाना खाने के बाद महिला की मौत, युवक गिरफ्तार
खाना (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता: अपने मंगेतर के साथ दोपहर का खाना खाने के बाद यहां एक युवती की मौत हो गई. पुलिस ने बताया को इस मामले में सोमवार को युवती के मंगेतर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय लड़की की जल्द ही मंगेतर से शादी होने वाली थी. लड़की के परिजनों ने पुलिस में मंगेतर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.यह घटना रविवार को शहर के दक्षिणी उपनगरीय गरफा इलाके में हुई.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम युवक से पूछताछ कर रहे हैं और जांच जारी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों एक दशक से अधिक समय से रिश्ते में थे लेकिन युवक को संदेह था कि लड़की का किसी अन्य के साथ भी रिश्ता है और इसे लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. यह भी पढ़े: प्यार में धोखा: शादी की जिद करने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, प्रेमी और दूसरे आरोपियों ने कबूला जुर्म

उन्होंने बताया कि युवक रविवार को महिला के घर गया था जहां दोनों ने साथ में खाना खाया जिसके बाद वह चला गया. बाद में महिला के घरवालों ने उसे बेहोश पाया. अधिकारी ने कहा कि महिला को एम आर बांगुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)