देश की खबरें | नोएडा में महिला ने तीन साल के बेटे के साथ आत्महत्या की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इकोविलेज नामक सोसायटी में रहने वाली 26 साल की महिला ने तीन वर्ष के बेटे के साथ इमारत की 17 वीं मंजिल से कूदकर शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के समय महिला का पति घर में नहीं था और वह अपने गृह जनपद मुरादाबाद गया था ।

यह भी पढ़े | MP By Election 2020: कमलनाथ का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, कहा-सुमावली, मुरैना और मेहगांव में बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई, बावजूद इसके EC ने फिर से मतदान नहीं कराया.

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित सुपरटेक इकोविलेज नामक सोसायटी में रहने वाली प्रियंका त्यागी ने अपने बेटे के साथ शनिवार की सुबह इमारत की 17 वीं मंजिल से कूद गई।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मां -बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े | NEET Counselling Final Results 2020 Declared: नीट काउंसिलिंग के अंतिम परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ऐसे करें चेक.

उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। उनके अनुसार मृतका के पति निशांत त्यागी मूल रूप से जनपद मुरादाबाद के रहने वाले हैं। वह घटना के समय अपने पैतृक गांव गए थे और उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में गौर सिटी के पास रहने वाले 25 वर्षीय युवक असगर ने शुक्रवार की देर रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)