Gurugram: गुरुग्राम में महिला ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
suicide

गुरुग्राम (हरियाणा), 26 अक्टूबर : गुरुग्राम के सेक्टर-51 में एक आवासीय सोसाइटी में 46-वर्षीय एक महिला ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. महिला के परिजनों का आरोप है कि यह दहेज के लिए की गई हत्या है. पुलिस ने बताया कि 22 अक्टूबर को एक निजी अस्पताल ने सेक्टर-50 थाने को सूचित किया कि एक मृत महिला को अस्पताल लाया गया है और उसकी मौत फांसी लगाने के कारण हुई है.

पुलिस ने कहा, तदनुसार एक दल अस्पताल पहुंचा था, और महिला की पहचान मनीषा चौहान के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि महिला के भाई आकाश चौहान की शिकायत पर उसके पति और सास-ससुर के खिलाफ थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : Bombay HC की पति के हक में अहम टिपण्णी, कहा- बिना सबूत शख्स को शराबी और व्यभिचारी कहना क्रूरता

पुलिस ने बताया कि महिला ने 20 जून, 2017 को निर्वाण कंट्री हाउसिंग सोसाइटी निवासी शैलेश विक्रम सिंह से शादी की थी. महिला का पति दिल्ली में एक निजी कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) है. पुलिस के अनुसार, महिला 22 अक्टूबर को अपने मायके से ससुराल वापस लौटी थीं. थाना प्रभारी सेक्टर-50 निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा, शिकायत के आधार पर, ''हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.''