देश की खबरें | केवाईसी अपडेट करने के नाम पर महिला, उसके पिता से चार लाख रुपये ठगने का आरोपी बिहार से गिरफ्तार

नयी दिल्ली, सात अप्रैल केवाईसी जानकारी प्रमाणित करने के नाम पर एक महिला और उसके पति से धोखाधड़ी करने और उनके दो बैंक खातों से कुल चार लाख रुपये निकालने के आरोप में 31 वर्षीय व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि तीन मार्च को उसके पिता के फोन पर एक एसएमएस आया था, जिसमें केवाईसी (नो योर कस्टमर यानी अपने ग्राहक को जानो) जानकारी अद्यतन कराने की बात कही गयी थी। महिला और उसके पिता का बैंक में संयुक्त खाता है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दिये गये नंबर पर फोन करने पर एक शख्स ने खुद को बैंक कर्मी बताया और केवाईसी अद्यतन करने में उनकी मदद करने की पेशकश की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता ने जैसे ही सारी जानकारी दी, तभी उन्हें संदेश आया कि उनका नेटबैंकिंग का पासवर्ड बदल गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता बैंक गयी और घटना के बारे में बताया, लेकिन तब तक उनके संयुक्त खाते से चार बार पैसे की निकासी हो चुकी थी और महिला के एक अन्य खाते से भी पैसा निकाला गया था। आरोप है कि खातों से कुल चार लाख रुपये निकाले गये।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी बिहार और झारखंड से थे। रविवार को उन्होंने छापा मारकर भागलपुर से संतोष कुमार को पकड़ा।’’

डीसीपी ने बताया कि उसके सहयोगियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)