जोधपुर, तीन जुलाई राजस्थान के जोधपुर में बुधवार शाम एक महिला और उसकी दो पोतियां घर में मृत पाई गईं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चियों की मां गंभीर रूप से घायल मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान भंवरी देवी (68), दो पोतियां भावना (पांच) और लक्षिता (तीन) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि घायल महिला की पहचान संतोष (27) के रूप में हुई है।
श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों महिलाओं पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिसमें भंवरी देवी की मौत हो गई और संतोष बुरी तरह घायल हो गई जबकि दोनों बच्चियों को घर में पानी की टंकी में फेंक दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)