नयी दिल्ली, 26 जुलाई, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम विहार इलाके में पड़ोस के मकान की दीवार ढहने से एक महिला और उसके सात महीने के बेटे की मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना बुधवार दोपहर हुई थी। मृतका कारी सरदार (25) और उनका बेटा महाबुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के पुणे में 2773 नए मामले पाए गए, 37 की मौत: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि महिला अपने बेटे, पति और बहन के साथ अपनी झुग्गी में थी तभी बारिश होने लगी।
पुलिस ने बताया कि अचानक से पड़ोस के मकान की दीवार उनकी झुग्गी पर गिर गई, जिसमें महिला, उसका बेटा और उसकी बहन दब गई।
यह भी पढ़े | कोरोना लेकर पूरे भारत में कोविड रिपोर्टिग में उत्तर प्रदेश और बिहार सबसे खराब- स्टैनफोर्ड स्टडी.
बाद में पड़ोसियों की मदद से उसके पति सबीजुदीन ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि महिला और उसका बेटा बेहोश थे, जबकि उसकी बहन को मामूली चोट आई थी। सभी को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY