Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक, हांगझोउ एशियाई खेलों में देश के सौ पदक हुए पूरे

महिला कबड्डी टीम ने रोमांचक मुकाबले में चीनी ताइपै को 26 . 25 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया और इसके साथ ही हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे हो गए.

Indian women's kabaddi team (Photo Credit: Sai Media/X)

हांगझोउ, सात अक्टूबर: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने रोमांचक मुकाबले में चीनी ताइपै को 26 . 25 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया और इसके साथ ही हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे हो गए . एशियाई खेलों में 2010 में कबड्डी को शामिल किये जाने के बाद महिला कबड्डी का यह तीसरा स्वर्ण पदक था. यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम नौवे स्थान पर रही, क्लासीफिकेशन मैच में हांगकांग से मिली हार

भारत ने 2010 और 2014 में स्वर्ण जीता था लेकिन 2018 फाइनल में ईरान से हार गई. इस बार भारत का सामना कबड्डी में उदीयमान टीम चीनी ताइपै से था जिसने उसे कड़ी चुनौती दी.

दोनों टीमें ग्रुप चरण में 34 . 34 से बराबरी पर थी और दोनों को पता था कि फाइनल आसान नहीं होगा.

भारत ने हाफटाइम तक 14 . 9 से बढत बना ली थी. पूजा ने कई अंक बनाये. ब्रेक के बाद भारत की बढत 16 . 14 रह गई और पांच मिनट बाकी रहते स्कोर 19 . 17 था तब चीनी ताइपै ने एक वीडियो रेफरल लिया और कामयाब रही.

इसके बाद चीनी ताइपै ने चार अंक बनाये और 21 . 19 की बढत बना ली. पूजा ने एक अंक लेकर अंतर 20 . 21 कर लिया. इसके बाद कप्तान रितु नेगी ने रेड के लिये पुष्पा की बजाय पूजा को भेजा जिसने दो अंक बनाये. एक मिनट बाकी रहते रेडर पुष्पा ने एक अंक बनाया जिस पर चीनी ताइपै का रिव्यू नाकाम रहा.

कप्तान रितु नेगी ने कहा ,‘‘ हमने 2018 में फाइनल हारने के बाद काफी मेहनत की. पांच साल तक इंतजार किया और कड़ी मेहनत रंग लाई.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\