काठमांडू, छह जुलाई नेपाल में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 180 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,964 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को बुगलुंग जिले में एक 29 वर्षीय कोविड-19 मरीज की मौत के साथ नेपाल में अबतक 35 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़े | चीन का सनसनीखेज आरोप- हमारा डेटा चोरी कर रहा है आस्ट्रेलिया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जोगेश्वर गौतम ने बताया कि गत 24 घंटे में 264 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अबतक ठीक होने वाले कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 6,811 हो गई है।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2,31,000 के पार.
गौतम ने बताया कि अबतक देश में 2,55,728 लोगों की जांच की गई है।
प्रवक्ता के मुताबिक नेपाल में 9,118 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनका देश के अलग-अलग हिस्सों में इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)