जरुरी जानकारी | विप्रो का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,968 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 13 जनवरी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी विप्रो का दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,968 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,455.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1.3 प्रतिशत बढ़कर 15,670 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,470.5 करोड़ रुपये थी।

विप्रो के कारोबार में आईटी सेवाओं का प्रमुख योगदान है। कंपनी ने कहा कि उसका अनुमान है कि मार्च, 2021 की तिमाही में उसका आईटी सेवाओं से कारोबर 210.2 करोड़ से 214.3 करोड़ डॉलर रहेगा।

दिसंबर में समाप्त तिमाही में आईटी सेवाओं से कंपनी का कारोबार तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 3.9 प्रतिशत बढ़कर 207.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

यह कंपनी द्वारा अक्टूबर में लगाए गए अनुमान से अधिक है।

अक्टूबर में कंपनी ने कहा था कि दिसंबर तिमाही में आईटी सेवाओं से उसका कारोाबर 202.2 से 206.2 करोड़ डॉलर रहेगा।

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थिएरी डेलापोर्ट ने कहा कि कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी की ऑर्डर बुकिंग, राजस्व और मार्जिन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘तिमाही आधार पर हमारे पांच क्षेत्रों ने चार प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की।’’

उन्होंने कहा कि मांग के माहौल में लगातार सुधार हो रहा है। विशेषरूप से डिजिटल बदलाव, डिजिटल परिचालन और क्लाउड सेवाओं की मांग बढ़ रही है।

तिमाही के दौरान आईटी उत्पादों से कंपनी का कारोबार 160 करोड़ रुपये तथा भारत के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों से कारोबार 240 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

बीएसई में कंपनी का शेयर मामूली लाभ से 458.7 रुपये पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)