Uttar Pradesh Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा, सपा गठबंधन की जीत से जनता के अधिकारों की रक्षा होगी
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करेगा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने रविवार को दावा किया कि समाजवादी पार्टी की अगुआई वाले गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत से जनता के अधिकारों, अवसरों और सम्मान की रक्षा की गारंटी होगी.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करेगा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने रविवार को दावा किया कि समाजवादी पार्टी की अगुआई वाले गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत से जनता के अधिकारों, अवसरों और सम्मान की रक्षा की गारंटी होगी. सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने किसान-नौजवानों, व्यापारियों और महिलाओं से लोकतंत्र को बचाने की अपील की. उन्होंने डॉ. भीमराव आम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर बड़ी तादाद में मतदान करने को कहा.
उल्लेखनीय है कि 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अंतिम सातवें चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा. इसके पहले छह चरणों में राज्य की 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. यादव ने कहा कि अब तक के छह चरणों के मतदान में समाजवादी पार्टी और गठबंधन के पक्ष में जनता ने तीन सौ सीटों पर विजय की मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही जनता ने समाजवादी पार्टी को ही मजबूत और भरोसे लायक विकल्प मान लिया है. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो लोकतंत्र और संविधान खत्म कर देगी- अखिलेश यादव
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज में जिस तरह समाज के सभी वर्गो को परेशान किया गया, वह भुलाया नहीं जा सकता है। सप प्रमुख ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है जिससे जनता में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है. यादव के मुताबिक पांच साल से कराह रही जनता के साथ हुए अन्याय और अपमान की घटनाओं के खिलाफ समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से डटी रही. उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी और भागीदारी की समस्या का समाधान निकालने के लिए समाजवादी पार्टी ने अनेक जनकल्याणकारी नीतियों को अपने वचन पत्र में शामिल कर सरकार बनने पर अविलंब लागू कराने का भरोसा जनता को दिया है.
सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी की बुनियाद में स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्य हैं, संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना के साथ प्रदेश में समृद्धि और खुशहाली के लिए कार्य करना ही समाजवादी पार्टी की रीति-नीति है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)