इंग्लैंड को एक और झटका लगा जब कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के फिर उभरने से मैदान से चले गए ।
विलियमसन ने अपने कैरियर का 33वां और सेडोन पार्क पर सातवां शतक लगाया । अपने घरेलू मैदान पर यह उनका लगातार पांचवां शतक था ।
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 453 रन बनाये जबकि पहली पारी में उसके पास 204 रन की बढत थी । इंग्लैंड ने पांच ओवर खेलकर दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये ।
टिम साउदी ने बेन डकेट (चार) को दूसरे ओवर में आउट किया । वहीं जैक क्राउली (पांच) को श्रृंखला में छठी बार मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा । तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जैकब बेथेल नौ रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जो रूट ने अभी खाता नहीं खोला है ।
स्टोक्स अपने 13वें ओवर की दूसरी गेंद फेंक रहे थे जब फॉलोथ्रू में उनके बायें पैर में हैमस्ट्रिंग चोट लग गई । वह चेहरे को हाथों से छिपाकर मैदान से चले गए । उन्हें अगस्त में द हंड्रेड श्रृंखला में खेलते हुए बायें हैमस्ट्रिंग में गंभीर चोट लगी थी और बैसाखियों के सहारे मैदान से जाना पड़ा था । वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाये थे ।
विलियमसन ने रचिन रविंद्र (44) के साथ 107 और डेरिल मिचेल (60) के साथ 92 रन की साझेदारी की । उन्होंने 137 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के के साथ शतक और 196 गेंद में 150 रन पूरे किये ।
तीसरे दिन पहले सत्र में बारिश के कारण खेल नहीं हो सका था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)