देश की खबरें | स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे: कांग्रेस

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देगी।

पार्टी का चुनावी घोषणापत्र शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में जारी किया गया। कांग्रेस ने इसे ‘न्याय पत्र’ नाम दिया है।

कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा कि वह स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देगी।

मुख्य विपक्षी दल का कहना है कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) को एक वैधानिक निकाय बनाया जाएगा।

उसने अपने घोषणापत्र में यह भी कहा है कि फसल बीमा योजना को खेत एवं किसान के अनुरूप बनाया जाएगा तथा बीमा राशि के मुताबिक प्रीमियम लिया जाएगा और सभी दावों का निपटान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

कांग्रेस ने वादा किया है कि वह बड़े गांवों और छोटे शहरों में किसानों के लिए खुदरा बाजार स्थापित करेगी ताकि किसान अपनी उपज ला सकें और उपभोक्ताओं को बेच सकें।

उसने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से कृषि उत्पादों के निर्यात एवं आयात पर ठोस नीति बनाई जाएगी।

कांग्रेस का कहना है कि सत्ता में आने पर वह पांच वर्ष में दूध एवं दुग्ध उत्पाद तथा पोल्ट्री में उत्पादन को दोगुना करेगी।

उसने यह वादा भी किया कि कृषि में अनुसंधान एवं विकास के लिए वित्तपोषण को पांच वर्ष में दोगुना किया जाएगा।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)