नयी दिल्ली, 25 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘‘हत्या’’ की कथित साजिश को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए राज्य के निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करेंगे।
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद चुनाव से पहले केजरीवाल पर हमले हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा के दो गढ़ गुजरात और एमसीडी में ‘आप’ पार्टी के आने के डर से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी समेत अन्य लोगों ने अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची है।’’
भारद्वाज ने कहा कि वह राज्य के निर्वाचन आयुक्त विजय देव से दोपहर में मुलाकात करेंगे और तिवारी द्वारा दी गई कथित धमकी के बारे में एक शिकायत देंगे। पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराएंगे।
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मामले की जांच की मांग की थी।
सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुजरात और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में हार के डर के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाने के एक दिन बाद शुक्रवार को इस मामले में जांच की मांग की।
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल के खिलाफ बृहस्पतिवार को जिस प्रकार की का इस्तेमाल किया, वह ‘‘खुली धमकी’’ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)