देश की खबरें | पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या की, ग्रामीणों ने महिला और दो हत्यारों को पीट-पीट कर मारा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुमला जिले के रायडी थाना क्षेत्र के डेरागडीह गांव में बीती रात एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने महिला और उसके प्रेमी व एक अन्य साथी को पीट-पीटकर मार डाला।
गुमला, 15 सितंबर गुमला जिले के रायडी थाना क्षेत्र के डेरागडीह गांव में बीती रात एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने महिला और उसके प्रेमी व एक अन्य साथी को पीट-पीटकर मार डाला।
गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन ने आज यहां बताया कि यह वारदात सोमवार की रात हुई और आज सुबह सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि नीलम कुजूर (40) नामक महिला का संदीप डुंगडुंग नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग था। नीलम ने अपने पति की हत्या के लिए सोमवार की रात संदीप समेत दो युवकों को घर पर बुलाया था। एसपी ने बताया कि सोमवार की देर रात तक खाना-पीना करने के बाद दोनों युवकों ने नीलम के पति मरियानुस कुजूर की गला दबाकर हत्या कर दी।
जनार्दन ने बताया कि इस दौरान नीलम के बच्चों का रोना-चीखना सुनकर मरियानुस का छोटा भाई घटनास्थल पर पहुंचा और हत्यारों की सूचना गांव वालों को दी। उन्होंने कहा कि मौके पर जुटे ग्रामीणों ने हत्यारों को घेर लिया जिससे घबराकर दोनों हत्यारे गौशाला में छुप गए। एसपी के मुताबिक ग्रामीणों ने रात में ही दोनों हत्यारों को खोज कर गौशाला से निकाल लिया और उन्हें लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।
उन्होंने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने मरियानुस कुजूर की हत्या करवाने वाली उसकी पत्नी नीलम कुजुर को भी घेर कर उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई की जिससे उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जनार्दन ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर महिला ने स्वयं सिमडेगा जिले के केरसई थाना अंतर्गत नन्हारा गांव से दो युवकों को घर में बुलाया था। मृतकों की पहचान संदीप डुंगडुंग और प्रकाश कुल्लू के रूप में की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)