प्रतापगढ़:उप्र: ,14 अप्रैल प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने बताया कि नया का पुरवा मेढ़ावां गाँव में शचीन्द्र तिवारी की पत्नी पूनम (32) का शव उसके घर के निकट पाया गया।
मृतका के पिता सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी पूनम की शादी बारह वर्ष पूर्व शचीन्द्र तिवारी से हुई थी। शादी के बाद से ही तिवारी उनकी बेटी को प्रताड़ित करता और दूसरी शादी की धमकी देता था।
उन्होंने बताया कि शचीन्द्र का कई महिलाओं से अवैध संबंध है।
उन्होंने बताया कि पूनम इन संबंधों का विरोध करती थी,जिसके कारण उसने पूनम के सर पर धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)