नयी दिल्ली, 26 जून अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने का दावा करने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साकेत गोखले ने बृहस्पतिवार को सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक रूप से इस दावे का खंडन क्यों नहीं कर रहे हैं।
गोखले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे का एक वीडियो साझा किया और लिखा, "100वीं बार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नाटो शिखर सम्मेलन में दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया।"
उन्होंने कहा, "56 इंच (की छाती) के प्रधानमंत्री मोदी सार्वजनिक रूप से उन्हें जवाब देने से क्यों डरते हैं? या - क्या मोदी सचमुच अमेरिकी दबाव के आगे झुक गए हैं? अगर यह सच है, तो यह शर्मनाक होगा।"
ट्रंप ने बुधवार को नीदरलैंड के हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद एक प्रेस वार्ता में अपना दावा दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया है और दोनों देशों से कहा है कि यदि वे लड़ाई जारी रखेंगे तो अमेरिका उनके साथ व्यापार नहीं करेगा।
हालांकि, भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ टकराव समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।
पिछले सप्ताह ट्रंप के साथ लगभग 35 मिनट की टेलीफोन वार्ता में मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत मध्यस्थता को "कभी स्वीकार नहीं करेगा" तथा सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच चर्चा इस्लामाबाद के अनुरोध पर शुरू की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY