देश की खबरें | कोविड-19 से होने वाली मौत की दर कम करने के लिए डब्ल्यूएचओ से परामर्श लेंगे: नारायणसामी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 19 सितंबर पुडचेरी में दो फीसदी मृत्यु दर से परेशान मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को कहा कि संघ शसित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की दर कम करने के लिए उनकी सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन से परामर्श करेगी।

नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन के साथ अगले सप्ताह बैठक तय की गई।

यह भी पढ़े | Journalist Rajeev Sharma Arrested: पत्रकार राजीव शर्मा को संवेदनशील सूचना के बदले पैसे देने के आरोप में चीनी महिला और उसका नेपाली साथी गिरफ्तार.

उन्होंने कहा, “एक बार फिर हम सौम्या स्वामीनाथन और पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुडुचेरी में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 77 प्रतिशत है और मृत्यु दर पर ध्यान देने की जरूरत है।

यह भी पढ़े | COVID-19 के प्रकोप के कारण देश में कम हुई अन्य वजहों से मौत, देखें चौंकाने वाले आंकड़े.

उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि लोग महामारी के समय में लापरवाही बरत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोग विवाह तथा अन्य समारोहों में अधिक संख्या में लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, “हमने मुख्यमंत्री कोविड-19 निधि और स्वास्थ्य विभाग के बजट का उपयोग पहले ही कर लिया है।”

नारायणसामी ने कहा कि महामारी से मुकाबले के लिए वित्तीय सहायता की कई बार गुहार लगाने के बाद भी केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)