विदेश की खबरें | डब्ल्यूएचओ ने किया कोविड-19 महामारी के संबंध में अनुकूल संदेश का आह्वान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक के बीच मास्क के प्रभाव और कोरोना वायरस रोधी टीके की उपलब्धता के समय को लेकर स्पष्ट मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर डॉक्टर मिशेल रेयान ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हमें सभी स्तरों पर अनुकूल संदेश मिले।’’

रेयान ने बृहस्पतिवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘‘यह कठिन मुद्दा है। जो चीज महत्वपूर्ण है, वह यह है कि सरकार और वैज्ञानिक संस्थाएं साक्ष्य की समीक्षा करें और हमें सर्वाधिक समग्र, समझने में आसान...सूचना प्रदान करें जिससे कि लोग उचित कार्रवाई कर सकें।’’

यह भी पढ़े | Indonesia: मास्क पहनने से मना करने वाले आठ लोगों को दी गई कब्र खोदने की सजा.

उन्होंने वैज्ञानिक संदेशों को किसी तरह का राजनीतिक रूप देने के प्रति आगाह किया।

डब्ल्यूएचओ ने पूर्व में कहा है कि परीक्षणों में सबकुछ ठीक रहने पर कोरोना वायरस रोधी टीका साल के अंत तक आ सकता है।

यह भी पढ़े | नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा- हम दोनों अपने देशों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना रखेंगे जारी.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि टीका अगले महीने आ सकता है और इसके कुछ समय बाद अमेरिका में व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है। उन्होंने टीका आने में अधिक समय लगने की बात कहने वाले अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड को ‘‘भ्रमित’’ व्यक्ति करार दिया।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)