व्हाइट हाउस ने सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के बीच इवांका ट्रंप की यात्रा का बचाव किया

वाशिंगटन, 17 अप्रैल व्हाइट हाउस ने कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार के यात्रा नहीं करने के दिशानिर्देशों के बावजूद इवांका ट्रंप और उनके परिवार की यहूदी उत्सव पासओवर मनाने के लिए की गयी न्यूजर्सी की यात्रा का बचाव करते हुए कहा कि यह व्यावसायिक यात्रा नहीं थी।

न्यूयॉक टाइम्स की खबर के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने अपने पति और ट्रंप प्रशासन के सलाहकार जेरेड कुशनेर तथा अपने तीन बच्चों के साथ इस महीने की शुरुआत में न्यूजर्सी के ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर की यात्रा की थी। आठ अप्रैल को सप्ताह भर चलने वाले पासओवर उत्सव की पहली रात का जश्न मनाने के लिए उन्होंने यह यात्रा की थी।

पासओवर यहूदियों का बड़ा त्योहार है। यहूदी समुदाय सात दिन तक इस उत्सव को मनाता है जो सामान्यत: अप्रैल में मनाया जाता है।

वाशिंगटन में एक अप्रैल से सभी नागरिकों को घर पर ही रहने का आदेश जारी किया गया था और केवल अत्यावश्यक सेवाओं के लिए छूट दी गयी है।

न्यूजर्सी में भी यह आदेश लागू है।

खबर के मुताबिक कुशनेर व्हाइट हाउस लौट आए लेकिन इवांका बेडमिंस्टर से काम करती रहीं, फोन कॉल लेती रहीं और वहां अपने बच्चों के साथ वक्त बिताती रहीं।

व्हाइट हाउस ने उनकी यात्रा का बचाव करते हुए कहा कि यह घर से घर तक की यात्रा से अलग नहीं थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)