Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे बोले- ऑक्सीजन की जरूरत पर निर्भर करेगा कि भविष्य में लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए दैनिक ऑक्सीजन की जरूरत पर निर्भर करेगा कि भविष्य में लॉकडाउन लागू करना है या नहीं. उन्होंने एक बयान में कहा कि अगर ऑक्सीजन की आवश्यकता 700 मीट्रिक टन तक पहुंचती है तो लॉकडाउन फिर से लगाया जाएगा.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray)  ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 (COVID-19) मरीजों के लिए दैनिक ऑक्सीजन की जरूरत पर निर्भर करेगा कि भविष्य में लॉकडाउन (Lockdown) लागू करना है या नहीं. उन्होंने एक बयान में कहा कि अगर ऑक्सीजन की आवश्यकता 700 मीट्रिक टन तक पहुंचती है तो लॉकडाउन फिर से लगाया जाएगा. ठाकरे ने कहा कि राज्य में दैनिक ऑक्सीजन उत्पादन करने की दैनिक क्षमता 1,300 मीट्रिक टन है.

उन्होंने कहा, “दूसरी लहर के दौरान, जब कोविड-19 मामले बढ़ रहे थे, ऑक्सीजन की मांग भी बेहद ज्यादा थी. अन्य राज्यों से 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन खरीदनी पड़ी थी. अगर मांग 700 मीट्रिक टन प्रतिदिन तक जाती है तो राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. यह मात्रा लगभग 30 हजार मरीजों के लिए पर्याप्त होगी.” यह भी पढ़ें: Maharashtra Unlock: 15 अगस्त से महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियों में मिलेगी और ढील, जानें और क्या-क्या होगा अनलॉक

मुख्यमंत्री का यह बयान लाकडाउन प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर आया है. प्रतिबंधों में छूट के तहत टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा की इजाजत दी गई है. वहीं 15 अगस्त से दुकान, माल, रेस्तरां, जिम और सैलून भी रात 10 बजे तक खुल सकेंगे.

Share Now

\