व्हाट्सएप ग्राहकों को बातचीत बैकअप के लिये एंड-टू-एंड कूटलेखन का विकल्प देगा

एंड-टू-एंड कूटलेखन से दरअसल यह सुनिश्चित किया जाता है कि संदेश और कॉल सिर्फ़ बात करने वालों के बीच में रहे और कोई भी अन्य पक्ष उन्हें पढ़, सुन और देख न पाए.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Pexels)

एंड-टू-एंड कूटलेखन से दरअसल यह सुनिश्चित किया जाता है कि संदेश और कॉल सिर्फ़ बात करने वालों के बीच में रहे और कोई भी अन्य पक्ष उन्हें पढ़, सुन और देख न पाए.व्हाट्सएप पर यह सुविधा एप्पल के आईओएस और एंड्राइड फोन पर आने वाले हफ़्तों में उपलब्ध हो जायेगी. व्हाट्सएप के वैश्विक स्तर पर दो अरब उपयोगकर्ता है.यह भी पढ़े: WhatsApp चैट को iPhone से Samsung फोन में कैसे करें ट्रांसफर? जानिए iOS से एंड्रॉइड मोबाइल में व्हाट्सएप डेटा का बैकअप लेने का तरीका

भारत व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के मामले में फेसबुक द्वारा खरीदी गई कंपनी के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. इस साल की शुरुआत में सरकार द्वारा बताये गए आंकड़ों के अनुसार कंपनी के देश में 53 करोड़ उपयोगकर्ता हैं.यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि वर्तमान में व्हाट्सएप एनरोइड मोबााइल फोन में बैकअप रखने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करता है और बैकअप एंड-टू-एंड कूटलेखन भी नहीं होते है, जिससे कोई दूसरा इन्हें हासिल कर सकता है.

इस चुनौती को हल करने के लिए व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो बैकअप को एंड-टू-एंड कूटलेखन कर देगा.फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि व्हाट्सएप में गोपनीयता और सुरक्षा की एक और परत जोड़ी जा रही है, जिसमें बैकअप के लिए एंड-टू-एंड कूटलेखन विकल्प है, जिसे लोग गूगल ड्राइव या आईक्लाउड में जमा करना चुनते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\