खेल की खबरें | अश्विन की फिरकी में फंसे वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज

रोसीयू, 12 जुलाई अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन बुधवार को यहां लंच तक 68 रन पर चार विकेट झटक लिये।

अश्विन (25 रन पर दो विकेट) ने तेगनारायण चंद्रपॉल (12) और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (20) को आउट किया तो वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खेल रहे शारदुल ठाकुर (सात रन पर एक विकेट) ने रेमंड रीफर (दो) को पदार्पण कर रहे विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया।

 रविंद्र जडेजा (छह रन पर एक विकेट) ने लंच के विश्राम से ठीक पहले जर्मेन ब्लैकवुड (14) को आउट किया।  

पदार्पण कर रहे एलिक अथानजे 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

इस 28 ओवर के सत्र में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जरूरत से ज्यादा सतर्कता से साथ बल्लेबाजी की और छह चौके लगाये।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद ब्रेथवेट और तेगनारायण ने शुरुआती ओवरों में जोखिम नहीं लिया। दोनों ने मोहम्मद सिराज और बायें हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट के खिलाफ अति रक्षात्मक रवैया अपनाया।

नये गेंद के इन दोनों गेंदबाजों को हालांकि किस्मत का साथ नहीं मिला और गेंद कई बार बल्ले के करीब से निकली।

तेज गेंदबाजों के द्वारा बनाये गये दबाव का फायदा अश्विन को हुआ। अश्विन ने यहां धीमी और फ्लाइटेड गेंद का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया। उनकी पहली गेंद पर तेगनारायण कैच आउट होने से बचे। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए शॉट लेग के पास से निकल गयी। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रेथवेट ने आक्रामक शॉट खेल कर चौका जड़ा।

अश्विन ने हालांकि अपने पहले ओवर के बाद पिच का मिजाज पढ़ लिया और बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया। तेगनारायण उनकी ऑफ स्पिन गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गये।

रन बनाने पर लगे अंकुश को दूर करने की कोशिश में ब्रेथवेट ने मिडविकेट के ऊपर से बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद कवर क्षेत्र में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में चली गयी।

वामहस्त बल्लेबाज रीफर क्रीज पर सहज नहीं दिखे। सिराज की गेंदों पर परेशानी झेलने के बाद उन्होंने शारदुल के खिलाफ रन बनाने की कोशिश की लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और किशन ने बायीं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

ब्लैकवुड ने क्रीज पर समय बिताने के बाद जडेजा के सिर के ऊपर से शॉट मारा लेकिन सिराज ने मिड-ऑफ से अपनी दायीं ओर दौड़ लगाते हुए शानदार कैच लपक कर उनकी पारी को खत्म किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)