देश की खबरें | पश्चिम बंगाल ने चक्रवात अम्फान राहत के लिए 1,444 करोड़ रुपये जारी किए
जियो

कोलकाता, दो जून पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात अम्फान के बाद पुनर्वास प्रक्रिया के तहत लोगों की मदद के लिए सरकार ने 1,444 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार घरों की मरम्मत के लिए करीब पांच लाख प्रभावित लोगों के खातों में पहले ही पैसा भेज चुकी है। इसके अलावा, 23.3 लाख किसानों को फसल क्षति सहायता दी गई है।

यह भी पढ़े | चीन को लगेगा झटका: US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया G-7 सम्मेलन में शामिल होने का न्योता, इन मुद्दों पर भी की चर्चा.

बनर्जी ने कहा कि पान के दो लाख किसानों को आर्थिक सहायता दी गई है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 महामारी से लड़ने के दौरान, बंगाल ने सुपर चक्रवात अम्फान का सामना किया जो हमारी हाल की यादों में सबसे भीषण तूफान है। इससे मकान और बुनियादी ढांचा तबाह हो गया, मत्स्य पालन और कृषि की गतिविधि बाधित हुई। विनाश अभूतपूर्व था। "

यह भी पढ़े | Cyclone Nisarga: इंडिगो ने मुंबई से कल 17 विमान को रद्द किया: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बनर्जी ने पहले ऐलान किया था कि उनकी सरकार अम्फान राहत उपायों के लिए 6,250 करोड़ रुपये जारी करेगी।

चक्रवात अम्फान ने पश्चिम बंगाल में 98 लोगों की जान ली और कम से कम छह करोड़ लोगों को सीधा प्रभावित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)