देश की खबरें | पश्चिम बंगाल: 'कंगारू कोर्ट' में सुनवाई के बाद व्यवसायी की पिटाई, घर में तोड़फोड़ की गई

हावड़ा (पश्चिम बंगाल), 10 जुलाई पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में वैवाहिक विवाद के निपटारे के लिए एक स्थानीय पंचायत प्रधान एवं तृणमूल कांग्रेस नेता द्वारा ‘कंगारू कोर्ट’ (अवैध अदालत) लगाये जाने के बाद एक व्यवसायी की कथित तौर पर पिटाई की गई।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को हुई इस घटना में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

व्यवसायी की पहचान शहाबुद्दीन सिपाही के रूप में हुई है जो विवाद को सुलझाने के लिए 'कंगारू कोर्ट' में आने को राजी हो गया था।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सुनवाई के दौरान, कंडुआ ग्राम पंचायत प्रधान एवं स्थानीय तृणमूल नेता खलील अहमद ने व्यवसायी से बहस की और इसके बाद अपने साथियों के साथ अचानक वहां से चले गए।

उन्होंने बताया कि उनके जाने के शीघ्र बाद, अहमद के कथित नेतृत्व में एक भीड़ ने व्यवसायी की पिटाई की और उसके घर में तोड़फोड़ की।

अधिकारी ने कहा, "इस घटना में शहाबुद्दीन घायल हो गया और उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और प्राथमिकी में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।"

घटना के बारे में पूछे जाने पर अहमद ने दावा किया कि हिंसा भड़कने से पहले ही वह 'कंगारू अदालत' से चले गए थे।

उन्होंने कहा, "यह घटना पारिवारिक विवाद से उपजी है और मुझे फंसाया जा रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)