खेल की खबरें | श्रृंखला में मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा : रोहित

अहमदाबाद, 12 फरवरी भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाजी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन नये कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 . 0 से जीती श्रृंखला में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई ।

सूर्य ने पहले दो वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि तीसरे वनडे में श्रेयस और ऋषभ पंत ने अच्छी पारियां खेली ।

रोहित ने श्रृंखला के बाद कहा ,‘‘ बीच के ओवरों को लेकर हम चिंतित थे लेकिन इस श्रृंखला में मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी की और लंबे समय से इस पर बात हो रही है कि शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण मध्यक्रम को ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं । इस श्रृंखला में मध्यक्रम ने हालात के अनुरूप अच्छी बल्लेबाजी की ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वनडे क्रिकेट में चौथा, पांचवां और छठा नंबर बल्लेबाजी में काफी महत्वपूर्ण है । भारतीय क्रिकेट के कुछ महान बल्लेबाजों ने उस क्रम पर बल्लेबाजी की है । इस नंबर पर उतरने वाले बल्लेबाजों को समय मिलना बहुत जरूरी है और इनमें से अगर कोई गेंदबाजी में भी सक्षम है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है ।’’

रोहित ने स्वीकार किया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिये चुनौतीपूर्ण थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ये पिच चुनौतीपूर्ण थी जिससे गेंदबाजों को काफी मदद मिली । तीनों मैचों में अलग तरह की चुनौती थी ।’’

लंबे समय से विराट कोहली का शतक नहीं बना पाना प्रशंसकों के लिये चिंता का सबब हो सकता है लेकिन रोहित ने इस सवाल पर हैरानी जताई ।

उन्होंने कहा ,‘‘ विराट कोहली को कांफिडेंस की जरूरत है । क्या बात कर रहे हो यार । शतक नहीं बनाना अलग बात है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसने तीन मैचों में दो अर्धशतक बनाये । मुझे नहीं लगता कि चिंता की कोई बात है ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)