Weather Update: श्रीनगर में इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात बुधवार को रही
कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड की अवधि 'चिल्लई-कलां' शुरू होने के बाद श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात बुधवार को दर्ज की गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
श्रीनगर, 22 दिसंबर : कश्मीर (Kashmir) में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड की अवधि 'चिल्लई-कलां' शुरू होने के बाद श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात बुधवार को दर्ज की गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. इससे पिछली रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. पर्यटन स्थल पहलगाम में यह मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात भी रही.
वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रसिद्ध ‘स्की-रिसॉर्ट’ गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 24 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. वहीं, क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी हो सकती है. यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, शीतलहर का अलर्ट
चिल्लई-कलां 40 दिनों का एक दौर होता है, जब कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में आ जाती है और तापमान काफी घट जाता है. इस अवधि में हिमपात की प्रबल संभावना रहती है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है. चिल्लई-कलां 30 जनवरी को समाप्त होगा. उसके बाद भी कश्मीर घाटी में शीतलहर बनी रहती है और 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द’ और 10 दिनों का ‘चिल्लई बच्चा’ दौर रहता है.