हम इस जनादेश से सबक लेकर आत्मचिंतन करेंगे, जल्द होगी सीडब्ल्यूसी की बैठक: कांग्रेस

कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस जनादेश से सबक लेगी और आत्मचिंतन करते हुए नए बदलाव एवं रणनीति के साथ सामने आएगी.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 10 मार्च : कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस जनादेश से सबक लेगी और आत्मचिंतन करते हुए नए बदलाव एवं रणनीति के साथ सामने आएगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है. इस बैठक में चुनावी हार के कारणों में मंथन होगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने एक साधारण पृष्ठभूमि वाले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन अमरिंदर सिंह के करीब साढ़े चार साल शासन को लेकर जो सत्ता विरोधी लहर थी, उससे पार्टी को नुकसान हुआ.

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘पंजाब में लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. हम विजेता को बधाई देते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश, उत्तरराखंड, मणिपुर और गोवा में बहेतर चुनाव लड़े लेकिन जनता की उम्मीदों पर नहीं उतर पाए. हमें सीख लेनी है और कड़ी मेहनत करनी है. हम जातिवाद और धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति से इतर जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़े. लेकिन भावनात्मक मुद्दे जनता से जुड़े मुद्दे पर हावी हो गए.’’ यह भी पढ़ें : टीएमसी ने 2011 में सत्ता में आने के बाद से आठ बंद चाय बागानों को फिर से खोला : श्रम मंत्री

कांग्रेस ने जोर देकर कहा, ‘‘हम जनता के मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई, अर्थव्यवस्था की स्थिति को उठाएंगे. हम हार के कारणों का गहन तरीके से आत्ममंथन और आत्मचिंतन करेंगे.’’ उनके मुताबिक, सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूस) की बैठक बुलाकर इन हार के कारणों में मंथन करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम हारे जरूर हैं, हम निराश जरूर हैं, लेकिन हताश नहीं हैं. हम लौटेंगे नए बदलाव और रणनीति के साथ लौटेंगे.’’

Share Now

\