देश की खबरें | हम सुशांत मामले में जांच एजेंसियों का सहयोग करेंगे: ओडिशा पुलिस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 27 अगस्त ओडिशा पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मादक पदार्थ के संबंध में कथित बातचीत को लेकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच कर रही एजेंसियों का सहयोग करेगी।

राज्य पुलिस का कहना है कि यदि उस कथित बातचीत के संबंध में, जिसमें भुवनेश्वर में मादक पदार्थ की उपलब्धता की बात कही गई है, उनकी मदद मांगी जाती है तो वह सहयोग करेगी।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: कोरोनाकाल में डायबिटीज के मरीजों की रखें खास ध्यान.

पुलिस महानिदेशक अभय ने कहा कि इस मुद्दे पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है और उन्हें सोशल मीडिया और प्रेस से इस बातचीत के बारे में पता चला।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को ड्रग मुद्दा सामने आया है। यदि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) या कोई अन्य एजेंसी ओडिशा पुलिस से मदद मांगती है तो हम निश्चित रूप से जांच में सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़े | Delhi Corona Cases Update: दिल्ली में COVID-19 ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में आए 1,840 नए पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट घटकर 89.5% हुई.

अधिकारियों ने बताया कि एनसीबी ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया और प्रतिबंधित मादक पदार्थों में उनके कथित लेन-देन की जांच की।

प्रतिबंधित मादक पदार्थ की राज्य में उपलब्धता पर अभय ने कहा, ‘‘इस तरह की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए हमारे प्रयास जारी हैं और हमने इस वर्ष अब तक 630 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है, जो 2018 और 2019 में की गई कुल बरामदगी से अधिक है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)