IPL 2024: 'हमने खराब बल्लेबाजी की', गुजरात टाइटन्स की 33 रन के बाद बोले शुभमन गिल

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मिली 33 रन की हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था।

IPL 2024: 'हमने खराब बल्लेबाजी की', गुजरात टाइटन्स की 33 रन के बाद बोले शुभमन गिल
Shubman Gill (Photo Credit: IPL)

लखनऊ, सात अप्रैल: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मिली 33 रन की हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था. यह भी पढ़ें: Lizaad Williams Joins Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स में लिज़ाद विलियम्स की एंट्री, हैरी ब्रूक की लेंगे जगह

आल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (58 रन) के अर्धशतक के बाद यश ठाकुर (30 रन देकर पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एलएसजी ने गुजरात टाइटन्स को 33 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यह एलएसजी की गुजरात टाइटन्स पर पहली जीत भी है.

गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था लेकिन हमारी बल्लेबाजी खराब रही. हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन मध्य के ओवरों में विकेट गंवाये जिससे हम उबर नहीं सके. ’’

उन्होंने अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें इस स्कोर पर रोक दिया. हम 170-180 रन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन गेंदबाजों ने इससे कम रन बनाने दिये. यह शानदार प्रयास रहा. ’’

गिल ने कहा, ‘‘यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था.’’ एलएसजी ने स्टोइनिस के अर्धशतक के बाद निकोलस पूरन की नाबाद 32 रन की पारी से पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया.

गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल (19 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की लेकिन लगातार विकेट गंवाकर टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गयी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma: इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए इस दिन मैदान पर नजर आएंगे रोहित शर्मा, 'हिटमैन' को टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए फैंस को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Test Cricket: साल 2021 से अब तक इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

Shubman Gill Stats In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें युवा सलामी बल्लेबाज के आकंड़ें

Team India New Captain: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल बन सकते हैं भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान? विराट कोहली का भी टेस्ट से विदाई तय- रिपोर्ट्स

\