प्रिस्टीना (कोसोवो), 30 नवंबर (एपी) कोसोवो के प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि शक्तिशाली विस्फोट के कारण एक नहर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे देश के विभिन्न शहरों में पेयजल और बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से ठप हो गई।
उन्होंने इस विस्फोट के लिए सर्बिया समर्थित समूहों को जिम्मेदार ठहराया है।
प्रधानमंत्री अलबिन कुर्ती ने कहा कि शुक्रवार को राजधानी प्रिस्टिना से 60 किलोमीटर उत्तर में स्थित वरेज में हुए विस्फोट से कुछ शहरों और मुख्य विद्युत संयंत्रों में जलापूर्ति बाधित हो गई।
इससे कुछ दिन पहले, देश के इसी क्षेत्र में पुलिस थाने और स्थानीय प्राधिकारियों की इमारतों में दो विस्फोट हुए थे। देश के उत्तरी हिस्से में मुख्य रूप से सर्ब अल्पसंख्यक रहते हैं।
सर्बिया के विदेश मंत्री मार्को ज्यूरिक ने शुक्रवार को हुए विस्फोट की निंदा की।
यूरोपीय संघ और अमेरिका ने भी विस्फोट की कड़ी निंदा की तथा दोषियों को अदालत के कठघरे में लाने की मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)