IND Vs AUS 3rd Test: डेविड वॉर्नर की वापसी से टीम का मनोबल बढेगा- लाबुशेन

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को सिडनी में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर की वापसी का इंतजार है और उनका मानना है कि मेजबान को उनकी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि मैदान पर ‘असीम ऊर्जा’ से भी फायदा मिलेगा .

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मेलबर्न, 1 जनवरी : आस्ट्रेलियाई (Australian) बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को सिडनी (Sydney) में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर की वापसी का इंतजार है और उनका मानना है कि मेजबान को उनकी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि मैदान पर ‘असीम ऊर्जा’ से भी फायदा मिलेगा . ग्रोइन की चोट के कारण वॉर्नर पहले दो टेस्ट से बाहर रहे और अब आखिरी दो टेस्ट के लिये उन्हें टीम में शामिल किया गया है .श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबर है . तीसरा टेस्ट सात जनवरी से शुरू होगा .

लाबुशेन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस (Virtual press conference) में कहा ,‘‘ वह टीम में लौटते हैं तो हमारे लिये बहुत बड़ी बात होगी . उनके नाम 7000 से अधिक टेस्ट रन है और उनका औसत 50 से अधिक है .वह जबर्दस्त खिलाड़ी हैं .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि मैदान पर वह जिस तरह से ऊर्जा का संचार करते हैं, वह काबिले तारीफ है .’’ यह भी पढ़ें : Year-Ender 2020: उतार-चढ़ाव वाला रहा है टीम इंडिया का सफर, धोनी के रिटायरमेंट से लेकर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की पटकनी तक, पढ़े भारतीय क्रिकेट के लिए कैसा रहा साल 2020

वॉर्नर की गैर मौजूदगी आस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) को बुरी तरह खली है . इस श्रृंखला में अभी तक मैथ्यू वेड , लाबुशेन और कप्तान टिम पेन ही 23 से ऊपर की औसत से रन बना सके हैं .

Share Now

\