खेल की खबरें | वार्नर की चोट अन्य बल्लेबाजों के लिए टेस्ट क्रिकेट में दावा पेश करने का मौका: लैंगर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. डेविड वार्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ कम से कम पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि पारी का आगाज करने का मौका उस बल्लेबाज को मिलेगा जो मेहमान टीम के खिलाफ आगामी अभ्यास मैचों में आस्ट्रेलिया ए की ओर से अच्छा प्रदर्शन करेगा।

खेल की खबरें | वार्नर की चोट अन्य बल्लेबाजों के लिए टेस्ट क्रिकेट में दावा पेश करने का मौका: लैंगर

कैनबरा, एक दिसंबर डेविड वार्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ कम से कम पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि पारी का आगाज करने का मौका उस बल्लेबाज को मिलेगा जो मेहमान टीम के खिलाफ आगामी अभ्यास मैचों में आस्ट्रेलिया ए की ओर से अच्छा प्रदर्शन करेगा।

आस्ट्रेलिया का क्रिकेट जगत टेस्ट क्रिकेट में वार्नर के सलामी जोड़ीदार को लेकर बहस कर रहा है। इसमें कुछ ने जो बर्न्स का समर्थन किया जो पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं जबकि अन्य ने युवा विलियम पुकोवस्की को पारी का आगाज करने का मौका देने की मांग की है।

यह भी पढ़े | गंभीर का कोहली पर फिर हमला, कहा- उनकी कप्तानी समझ में नहीं आती.

वार्नर की चोट से हालांकि समीकरण बदल गए हैं और ऐसी स्थिति में बर्न्स और पुकोवस्की दोनों को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।

लैंगर ने कहा कि इससे उनके ऊपर से दबाव कुछ कम हो गया है।

यह भी पढ़े | Ind vs Aus ODI 2020: सपाट पिच पर ये है विराट एंड कंपनी की सबसे बड़ी कमी, जल्द खोजना होगा जवाब.

तीसरे एकदिवसीय के लिए यहां पहुंचने पर आस्ट्रेलियाई मीडिया ने लैंगर के हवाले से कहा, ‘‘इसमें हैरानी की कोई बात नहीं कि अब मैं थोड़ी राहत महसूस कर रहा हूं। हम कुछ मैच जीत चुके हैं और मुझे यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि टेस्ट टीम में किसे चुना जाएगा।’’

आस्ट्रेलिया ए को छह दिसंबर से भारत ए भिड़ना है जबकि यह टीम टेस्ट श्रृंखला से पहले सिडनी में 11 दिसंबर से भारत की सीनियर टीम से दिन-रात्रि अभ्यास मैच खेलेगी।

लैंगर ने कहा, ‘‘मैं कई बार कह चुका हूं कि सबसे मुश्किल काम टीमों का चयन है लेकिन कुछ दिन में आस्ट्रेलिया ए की टीम मैदान पर उतरने वाली है और भारत ए के खिलाफ खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है कि वे अपना दावा पेश करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद एससीजी में गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में भारत की टेस्ट टीम के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए को एक और मैच खेलना है।’’

लैंगर ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि उस मैच में कौन खेलेगा और निश्चित तौर पर खिलाड़ियों के पास अपना दावा पेश करने का मौका होगा।’’

टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 17 दिसंबर से एडीलेड में दिन-रात्रि टेस्ट के साथ होगी।

वार्नर की चोट पर लैंगर ने कहा, ‘‘उसकी ग्रोइन में चोट लगी है और उन्होंने मुझे बताया है कि इस चोट में काफी तकलीफ होती है। ऐसा लगता है कि किसी ने उसे बंदूक से गोली मार दी है। वह ड्रेसिंग रूम में भी काफी तकलीफ में था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उसके पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद नहीं है लेकिन वह पेशेवर खिलाड़ी है जो तैयार होने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।’’

आस्ट्रेलिया की टी20 टीम में वार्नर की जगह डार्सी शॉर्ट को शामिल किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार वार्नर को जैसी चोट लगी है उस तरह की चोट से उबरने में लगभग चार हफ्ते का समय लगता है और ऐसे में वह टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों से बाहर हो सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Cricket Match Schedule For Today: 07 सितंबर को क्रिकेट में महादंगल की भरमार, जानिए सभी मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण डिटेल्स

Aaj Ka Mausam, 07 September2025: कैसा रहेगा आज का मौसम? गुजरात और राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में भारी वर्षा के आसार

ENG vs SA 3rd ODI 2025 Mini Battle: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे के मिनी बैटल की टक्कर पर होंगी सबकी नजरें, ये दिग्गज पलट सकते हैं मैच का पासा

KAS vs MER, UP T20 League 2025 Final Scorecard: काशी रुद्रास ने मेरठ मैवरिक्स को 8 विकेट से हराकर जीता उत्तर प्रदेश टी20 लीग फाइनल खिताब, करण शर्मा, अभिषेक गोस्वामी ने खेली ताबड़तोड़ पारी

\