जरुरी जानकारी | वधावन बंदरगाह को हरी झंडी मिली, जल्द मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जाएगी: सर्बानंद सोनोवाल

नयी दिल्ली, 16 फरवरी केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में वधावन बंदरगाह को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से पर्यावरण मंजूरी मिल गई है।

उन्होंने कहा कि पोत परिवहन मंत्रालय जल्द ही 76,220 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी मांगेगा।

वधावन बंदरगाह को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड मिलकर विकसित कर रहे हैं। इसे 13 फरवरी, 2020 को केंद्र से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जबकि नियम एवं शर्तों (टीओआर) को इसी साल सात अक्टूबर को मंजूरी दी गई थी।

पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने वधावन बंदरगाह परियोजना को मंजूरी दे दी है... हम जल्द ही (परियोजना के लिए) मंत्रिमंडल की मंजूरी लेने जा रहे हैं।''

इस बंदरगाह की अनुमानित लागत 76,220 करोड़ रुपये है। बंदरगाह को 31 जुलाई, 2023 को दहानू तालुका पर्यावरण संरक्षण प्राधिकरण (डीटीईपीए) ने मंजूरी दी थी।

वधावन में बंदरगाह स्थापित करने की योजना का स्थानीय लोगों, किसानों और मछुआरों ने विरोध किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)