देश की खबरें | कोलकाता में उगते सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिखाया, छठ पूजा का समापन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 21 नवंबर छठ पूजा के आखिरी दिन शनिवार प्रात: अपने घरों में पानी के कंटेनरों, तालाबों, नदियों और अन्य जलाशयों के समीप व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न में व्रतियों ने प्रशासन द्वारा तैयार किये गये कृत्रिम जलाशयों के समीप छठ पूजा का विधि-विधान किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से आसपास के तालाबों पर नहीं जाने और घरों में ही छठ मनाने तथा कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित स्वास्थ्य नियमों का पालन करने की अपील की थी।

यह भी पढ़े | दिल्ली: लाल किले में मार्च 2021 तक शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो, प्रस्ताव को सशर्त मंजूरी.

कोलकाता में प्रशासन ने रवींद्र सरोबर और सुभाष सरोबर में अदालती आदेश के चलते पूजा नहीं होने दी।

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को व्यवस्था दी थी कि रवींद्र सरोबर झील में छठ नहीं मनाने दिया जाएगा जबकि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सुभाष सरोबर में छठ मनाने पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़े | Amit Shah in Tamil Nadu: गृहमंत्री अमित शाह बोले-प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देशों से भी अच्छे तरीके से कोरोना का सामना कर पाया है.

मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रशासन के साथ सहयेाग करने और अदालती आदेश का पालन करने की अपील की थी।

शहर में बिहारी समाज के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अदालत के आदेश का पालन करने के लिए सभी को धन्यवाद। कोविड-19 दिशानिर्देशों का हम उल्लंघन नहीं करें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)