पुणे, 25 फरवरी महाराष्ट्र में कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा।
भाजपा के विधायकों मुक्ता तिलक एवं लक्ष्मण जगता के निधन के बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की जरूरत उत्पन्न हुई है।
पुणे शहर की कस्बा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में भाजपा के हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धांगेकर के बीच मुकाबला होगा। धांगेकर कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन महा विकास आघाड़ी द्वारा समर्थित उम्मीदवार हैं।
पुणे से सटे चिंचवाड़ में भाजपा के अश्विनी जगताप और राकांपा के नाना काटे के बीच मुकाबला होगा।
कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में 2,75,428 और चिंचवाड़ में 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं।
मतों की गिनती दो मार्च को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)