नयी दिल्ली, 21 अप्रैल दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को लगभग सात प्रतिशत चढ़ गया। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के कंपनी के निदेशक मंडल में बतौर कार्यकारी निदेशक फिर से शामिल होने से शेयर में तेजी आई।
कुमार मंगलम बिड़ला वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र भूमिका में बतौर अतिरिक्त निदेशक शामिल हुए हैं।
इसके बाद, शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 6.93 प्रतिशत चढ़कर 6.48 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9.73 की बढ़त के साथ 6.65 रुपये प्रति शेयर तक पहुंचा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 6.61 प्रतिशत चढ़कर 6.45 रुपये पर बंद हुआ।
बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के गैर-कार्यकारी चेयरमैन का पद अगस्त 2021 में छोड़ दिया था।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को सूचित किया, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में कुमार मंगलम बिड़ला को 20 अप्रैल 2023 से अतिरिक्त निदेशक (गैर कार्यकारी एवं गैर-स्वतंत्र) नियुक्त किया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)