टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
बुमराह ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, एक टीम इकाई के रूप में हम करीब हैं और हमें पहले पता चला कि वह टेस्ट कप्तानी छोड़ रहे हैं. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके नेतृत्वकौशल की सराहना करते हैं. हमने कप्तान के रूप में उनके योगदान के लिये उन्हें बधाई दी. हमने उन्हें शुभकामनाएं दी.’’
पार्ल: भारतीय एकदिवसीय टीम के कार्यवाहक उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए और उनका मानना है कि यह पूर्व कप्तान पहले की तरह ‘समूह का नेतृत्वकर्ता’ रहेगा. भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-2 से गंवाने के एक दिन बाद कोहली ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये अपने फैसले की घोषणा की थी. IND vs SA ODI Series 2022 Schedule: यहां जानिए टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम
बुमराह से जब पूछा गया कि क्या कोहली ने टीम को अपने फैसले से अवगत कराया था तो उन्होंने कहा कि इस स्टार बल्लेबाज ने कप्तानी छोड़ने के अपने निर्णय की घोषणा के लिये बैठक बुलायी थी.
बुमराह ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, एक टीम इकाई के रूप में हम करीब हैं और हमें पहले पता चला कि वह टेस्ट कप्तानी छोड़ रहे हैं. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके नेतृत्वकौशल की सराहना करते हैं. हमने कप्तान के रूप में उनके योगदान के लिये उन्हें बधाई दी. हमने उन्हें शुभकामनाएं दी.’’
इस तेज गेंदबाज से पूछा गया कि इस फैसले को वह किस तरह से लेते हैं तो उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
बुमराह ने कहा, ‘‘मैं उनके फैसले का आकलन करने वाला कोई नहीं हूं. यह एक व्यक्तिगत निर्णय है और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. वह अपने शरीर और मानसिक स्थिति के बारे में बेहतर जानते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं उनकी कप्तानी में खेला और मैंने उनके कप्तान रहते हुए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. जैसे मैंने पहले कहा कि वह (कोहली) हमेशा समूह में नेतृत्वकर्ता रहेंगे. उन्होंने बहुत योगदान दिया है और आगे भी उनका योगदान अहम होगा.’’
बुमराह से पूछा गया कि उन्होंने कोहली की कप्तानी से क्या सीख ली, उन्होंने कहा, ‘‘वह टीम के नेतृत्वकर्ता थे. उन्होंने टीम में फिटनेस संस्कृति जोड़ी तथा टीम में सभी फिट रहे और उनका योगदान बहुत बड़ा है. हम एक टीम के रूप में आगे भी उनके अनुभव का उपयोग करेंगे. उनका योगदान और सुझाव हमेशा महत्वपूर्ण रहेंगे.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)