Pat Cummins on Virat Kohli: विराट खेल में ‘नाटकीयता’ लाता है, अगर आस्ट्रेलिया में उसका आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद; पैट कमिंस

आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को महान प्रतिस्पर्धी बताया जो खेल में नाटकीयता लाकर उसे जीवंत बनाता है और यह भी कहा कि अगर यह आस्ट्रेलिया का उनका आखिरी दौरा था तो उन्हें इसका दुख है .

Pat Cummins (Photo Credit: @bbctms)

सिडनी, 5 जनवरी : आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को महान प्रतिस्पर्धी बताया जो खेल में नाटकीयता लाकर उसे जीवंत बनाता है और यह भी कहा कि अगर यह आस्ट्रेलिया का उनका आखिरी दौरा था तो उन्हें इसका दुख है . श्रृंखला के पहले मैच में शतक जमाने के बाद कोहली पांच टेस्ट में आठ बार आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद से छेड़खानी करके स्लिप में कैच देकर आउट हुए हैं . भारतीय टीम का मौजूदा दौरा कोहली का आखिरी आस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है . कमिंस ने पांचवां टेस्ट छह विकेट से जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ यह हमेशा शानदार मुकाबला रहता है . उसके रनों के अलावा वह खेल में नाटकीयता लेकर आता है जो कई बार अच्छा होता है और कई बार विरोधी को भड़का भी देता है जो उसकी रणनीति रहती है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके साथ खेलने का मजा आया . वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाज रहा है . अगर आप उसका विकेट लेते हैं तो जीतने में काफी मदद मिलती है . अगर यह उसकी आखिरी श्रृंखला है तो यह दुखद है.’’ कमिंस ने स्वीकार किया कि श्रृंखला के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी से उन्हें फायदा मिला . उन्होंने कहा ,‘‘ हर बार जब भी उसने गेंदबाजी की , अपना प्रभाव छोड़कर महत्वपूर्ण विकेट लिये . इसमें कोई शक नहीं कि उसके नहीं खेलने से हमें फायदा मिला .’’ उन्होंने इसे भारतीय टीम का आंतरिक मसला बताया लेकिन इस पर हैरानी जताई कि रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के कारण खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर रखा . उन्होंने कहा ,‘‘ जब कप्तान नहीं खेलता है तो हैरानी होती है . अश्विन के संन्यास के समय भी हमें हैरानी हुई लेकिन हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता .’’ यह भी पढ़ें : Mohammed Siraj Milestone: मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पुरे किए 100 विकेट, इस खास लिस्ट में दर्ज किया अपना नाम

कमिंस ने कहा ,‘‘ आप बस यह देखते हैं कि आपको किस अंतिम एकादश का सामना करना है .’’ उन्होंने भारत के खिलाफ मिली जीत को बहुत बड़ा बताया चूंकि पिछली दो बार वे भारत से घरेलू श्रृंखला हार चुके हैं . उन्होंने कहा ,‘‘ यह बहुत बड़ी जीत है . आस्ट्रेलिया में यह बहुत बड़ी श्रृंखला है . पूरी श्रृंखला उतार चढाव वाली रही लिहाजा 3 . 1 से जीतकर अच्छा लग रहा है . सोने पे सुहागा यह है कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हैं .’’

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

Jasprit Bumrah injury Updates: जसप्रीत बुमराह की चोट बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता! इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर रहने की संभावना, चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी पर रहेगी नजर

\